नवजात को सड़क पर फेंका- कुत्तों ने बनाया निवाला

बिजनौर। अपने जिगर के टुकड़े को लोग सीने से लगाकर रखते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें शायद बच्चों से कोई मोहब्बत नहीं होती है। ऐसा ही एक मामला बिजनौर से सामने आया है। मां ने अपने दुधमुंह बच्चे को सड़क पर फेंक दिया, जिसे कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया।
जानकारी के अनुसार यह चौंकाने वाला मामला बिजनौर के मुसीपुर इलाके से सामने आया है। बताया जाता है कि मां ने अपने नवजात बच्चे को सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गई। इसी बीच आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और नोंच-नोंच कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जब तक आसपास के ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने कुत्तों को वहां से खदेड़ा, तब तक बच्चा मौत के आगोश में जा चुका था। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना से ग्रामीणों में कड़ा आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने कलियुगी मां की तलाश शुरू कर दी है। वहीं लोगों में चर्चा है कि एक मां ऐसा कैसे कर सकती है।


