आजम खान के परिवार पर नई मुसीबत- जादू टोने से घर पर हमला

आजम खान के परिवार पर नई मुसीबत- जादू टोने से घर पर हमला

रामपुर। कदम कदम पर मुसीबतों का सामना कर रहे पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान और उनके परिवार की परेशानियां कम होने के बजाय लगातार बड़ी होती जा रही है। बेटे के साथ अपनी भी विधानसभा की सदस्यता हाथों से खोने वाले मोहम्मद आजम खान के परिवार पर अब जादू टोने से हमला किया गया है। लाल चुनरी में कुछ सामान बांध कर एक पोटली पूर्व मंत्री के घर में फेंकी गई है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे राज्य में अखिलेश यादव सरकार में कद्दावर मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान के घर के बाहर का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति तेजी के साथ गली में चलकर आता है और पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान के घर के बाहर पहुंचते ही वह लाल चुनरी में बंधे कुछ सामान की पोटली फुर्ती दिखाते हुए पूर्व मंत्री के घर में फेंक देता है और तेजी के साथ आगे बढ़ जाता है। आजम खान के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आजम खान के घर में सामान रखने वाला व्यक्ति अधेड़ उम्र का नजर आ रहा है।

मोहम्मद आजम खान की पत्नी एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ तंजीन फातिमा को जब यह पोटली घर के भीतर पड़ी मिली तो उन्होंने रामपुर पुलिस को सूचना देते हुए इस मामले की जानकारी दी। आजम खान की पत्नी ने रामपुर पुलिस अधीक्षक को भी एक चिट्ठी भेजकर पुलिस से घटना के बारे में शिकायत की है और भविष्य में अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता जताते हुए उन्होंने कहा है कि उनके घर पर पुलिस की वाई श्रेणी की सुरक्षा लगी हुई होने के बावजूद इस तरह उनके घर के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक पोटली फेंकी गई है, उससे आने वाले दिनों में कोई संगीन वारदात भी हो सकती है।

Next Story
epmty
epmty
Top