पुलिस की नई पहल-पुलिस लाइन में खोली सब्जी और राशन की दुकान

पुलिस की नई पहल-पुलिस लाइन में खोली सब्जी और राशन की दुकान

उधमसिंहनगर। संक्रमण की वजह से राज्य भर में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों को हो रही परेशानी और बाजारों में भीड़ भाड़ रोकने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में फल-फ्रूट और सब्जी के अलावा राशन की दुकान खोली गई है। इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए कोविड-19 केयर सेंटर का भी शुभारंभ किया गया है।


शनिवार को उधमसिंहनगर स्थित पुलिस लाइन में निवासरत पुलिस परिवार व अन्य स्थानीय नागरिकों की सहायता के लिए कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत फल-फ्रूट और सब्जी की दुकान के अलावा राशन की दुकान खोली गई। पुलिस लाइन में इस मौके पर कोविड-19 केयर सेंटर का भी उद्घाटन किया गया। उत्तराखंड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अलकनंदा अशोक धर्मपत्नी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की प्रेरणा से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए पुलिस लाइन परिसर में निवासरत पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों को कोविड-19 के संक्रमण के खतरे से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पुलिस लाइन परिसर में सब्जी शाॅप की व्यवस्था की गई है। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह द्वारा पुलिस लाईन में किया गया। पुलिस लाइन परिसर में आवश्यक सब्जी शाॅप का उद्घाटन करने के अलावा एसएसपी द्वारा कोविड-19 केयर सेंटर का भी पुलिस लाइन में शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्लाज्मा डोनर ग्रुप की स्थापना भी की गई। प्लाज्मा डोनर ग्रुप के सदस्यों द्वारा दो लोगों को प्लाज्मा डोनेट कर उन्हें जीवनदान दिया गया। कोविड-19 सेंटर में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई गई है। पुलिस लाइन परिवार में जो लोग भी कोरोना वायरस के संक्रमण से पीडित थे उन लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके साथ काउंसलिंग की गई एवं उनका हालचाल जाना गया। जनपद पुलिस की इस पहल से पुलिस लाइन परिसर में निवासरत पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के साथ-साथ आसपास की जनता को भी इसका लाभ मिलेगा तथा उन्हें बाजार जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पुलिस लाईन स्थित शॉप में आने जाने में खरीदारी के दौरान मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिससे प्रत्येक व्यक्ति कोरोना संक्रमण के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रह सके।

Next Story
epmty
epmty
Top