ना वर्दी की चिंता और ना टोपी खोने का डर-टल्ली महाराज सिपाही निलंबित

ना वर्दी की चिंता और ना टोपी खोने का डर-टल्ली महाराज सिपाही निलंबित

हमीरपुर। पुलिस लाइन में आरोपों के चलते होने वाली पेशी से पहले सिपाही ने जमकर शराब का सेवन किया और नशे में टल्ली होकर अपनी वर्दी एवं टोपी की परवाह किये बगैर सड़क किनारे बनी सीढ़ियों पर बेफिक्री के साथ लौट गया। आसपास के लोगों ने जब कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी तो मौके पर पहुंची पुलिस नशे में टल्ली हुए पड़े सिपाही को गाड़ी में डालकर पुलिस लाइन ले गई। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने नशे में टल्ली होकर सड़क किनारे पड़े मिले सिपाही को निलंबित कर दिया है।

बृहस्पतिवार को जनपद हमीरपुर के मुस्करा थाने में तैनात वर्ष 2021 बैच के सिपाही राजवीर के ऊपर सरकारी काम में लापरवाही बरतने आरोप लगे थे। जिसके चलते सिपाही की आज पुलिस लाइन में पेशी थी और पनिशमेंट के लिए सिपाही को प्रातः 10.00 बजे से लेकर 11.00 बजे तक पुलिस लाइन में हाजिर होना था। लेकिन निर्धारित किए गए समय के मुताबिक सिपाही पुलिस लाइन नहीं पहुंचा और शराब के नशे में टल्ली होने के बाद अकिल तिराहे के पास पुलिस कालोनी की सीढ़ियों पर शराब के नशे में धुत होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने सदर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नशे में धुत होकर सीढ़ियों पर बड़े सिपाही को गाड़ी में डालकर पुलिस लाइन ले गई। जहां सिपाही का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। अब खाकी को शर्मसार करने वाले सिपाही को पुलिस अधीक्षक शुुभम पटेल ने निलंबित करने का फरमान सुना दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top