जनसमस्याओं के समाधान मेें सहन नही होगी लापरवाही- आयुक्त

जनसमस्याओं के समाधान मेें सहन नही होगी लापरवाही- आयुक्त

मुजफ्फरनगर। मण्डलायुक्त सहारनपुर एवी राजमौलि एवं डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोग बडी उम्मीद के साथ अपनी समस्यााओं के निराकरण के लिए आते है। अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे तत्परता के साथ लोगों की समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नही की जायेगी।


मण्डलायुक्त सहारनपुर एवी राजमौलि एवं डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल मंगलवार को बुढाना तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन समस्याए सुन उनका निस्तारण कराते हुए अधिकारियों को हिदायत दे रहे थे। इस अवसर पर उन्होने तहसील का निरीक्षण भी किया। आज बुढाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायतें प्राप्त हुई।


इस अवसर पर एसएसपी अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उधर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि समयबद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाये कि एक ही प्रकृति की समस्या के निस्तारण के लिए फरियादी को बार-बार न आना पडें। उन्होने कहा कि आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जायें।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. आज जानसठ तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतों का निस्तारण कर रही थी। उन्होंने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता के साथ सुना और उनका जल्द ही निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का अधिकारीगण संवेदनशील होकर तत्परता के साथ निस्तारण करें। समाधान दिवस में प्राप्त हुई चकबन्दी विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, समाज कल्याण विभाग, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि विभागों की समस्याओं पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये।


आज सम्पूर्ण समाधान दिवस जानसठ में 37 शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमें से 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत लंबित न रखी जाये और शिकायत प्राप्त होते ही उनके निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता पर संचालित की जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता परक ढंग से कराया जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को मूलभूत सुविधायें प्रदान की जाये। इस अवसर पर एसएसपी अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम जानसठ अमृतपाल कौर, तहसीलदार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




Next Story
epmty
epmty
Top