एनसीबी की छापेमारी-दो बड़े ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले की जांच पड़ताल कर रही एनसीबी ने सोमवार की देर रात एक बार फिर से छापेमारी करते हुए दो ड्रग तस्करों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से एनसीबी ने बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं।
देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई के परेल और सांताक्रुज इलाकों में सोमवार की देर रात छापेमारी किए जाने के बाद एनसीबी द्वारा दो ड्रग पेडलर्स को हिरासत में लिया गया है।
दरअसल एनसीबी द्वारा मार्च माह में की गई छापेमारी के दौरान ड्रग्स तस्करी के आरोप में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया था। 19 वर्षीय छात्र को ड्रग्स और 2 लाख और 30000 की नकदी के साथ जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र को मुंबई के बांद्रा इलाके से अरेस्ट किया गया है। एनसीबी का कहना है कि छात्र बालीवुड की कई सिलेब्रिटीज को भी ड्रग्स की आपूर्ति करता था। इसके अलावा मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने माहिम, अंधेरी और ठाणे में छापेमारी की थी। यहां पर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया था। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित आवास के भीतर लटका हुआ मिला था। सुशांत राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी द्वारा ड्रग्स एंगिल से भी जांच की जा रही है। अब तक की गई जांच के दौरान कई बड़े लोगों से एनसीबी द्वारा पूछताछ की जा चुकी है। हाल ही के दिनों में महाराष्ट्र में ड्रग मामलों की जांच कर रही एनसीबी ने एक और बड़ी कार्रवाई की थी। एनसीबी ने ड्रग सप्लायर फारुख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा एनसीबी ने लोखंडवाला, मीरा रोड इलाकों में छापेमारी की और दो करोड़ की कीमत के ड्रग्स जब्त किए थे।

