नक्सलियों ने किया हमला- 10 पुलिसकर्मियों और चालक की मौत, CM ने की निंदा
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने छत्तीसगढ़ पुलिस पर नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा है कि सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और यह कभी भी किसी बदलाव का साधन नहीं हो सकता है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सलियों द्वारा किए गए एक आईईडी विस्फोट में कम से कम 10 पुलिसकर्मियों और एक चालक की मौत हो गई।
खांडू ने ट्विटर पर लिखा, 'सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और यह कभी भी किसी बदलाव का साधन नहीं हो सकता। मैं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा पुलिस पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मियों का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और एक दिन शांति कायम होगी। खांडू ने ट्वीट किया “शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों, दोस्तों और परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भगवान बुद्ध दिवंगत वीरों को शाश्वत शांति और उनके परिवारों को अपूरणीय क्षति और पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।