फर्जी कागजात पर लोन लेकर डकारने वाले नटवरलाल हत्थे चढ़े

फर्जी कागजात पर लोन लेकर डकारने वाले नटवरलाल हत्थे चढ़े

सहारनपुर। फर्जी कागजातों के सहारे धोखाधड़ी करके बैंकों से लोन लेकर हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन नटवरलालों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से फर्जी रबड़ स्टैंप, फर्जी मोबाइल सिम, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में बताया है कि नगर कोतवाली पुलिस को पिछले काफी समय से फर्जी कागजातों के सहारे बैंकों से लोन लेकर रूपए हड़पने वाले गिरोह की गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। धोखाधड़ी करने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए नगर कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कई दिनों की अथक मेहनत के बाद तीन लोगों को चिन्हित करते हुए उनकी गतिविधियों पर नजदीकी निगाह रखी। मामला पूरी तरह उजागर हो जाने के बाद नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना कुतुबशेर के अशोक नगर निवासी शाकिब फारुकी पुत्र जाहिद हुसैन, थाना मंडी क्षेत्र के कंबोह का पुल लखी गेट निवासी मोहम्मद नवाज पुत्र गुलजार अहमद और कस्बा व थाना पुरकाजी के मोहल्ला सब्जी मंडी निवासी गुलफाम उर्फ शानू पुत्र इरशाद अहमद को हिरासत में लिया। तीनों से की गई पूछताछ में पता चला कि वह गैंग बनाकर फर्जी कागजात तैयार करके बैंकों से धोखाधड़ी करते हुए लोन ले ले लेते हैं। फर्जी कागजातों के आधार पर लोन लिए जाने पर उनके घर या अन्य ठिकाने का पता भी बैेंक अधिकारियों व पुलिस को नहीं लग पाता है। जिसके चलते बैंक से लिए गए लोन को वह डकार जाते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों नटवरलाल के कब्जे से फर्जी रबड़ स्टैम्प, फर्जी मोबाइल सिम, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किए हैं। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद फर्जीवाड़ा करके बैंकों के रुपए डकारने वाले तीनों नटवरलालों को जेल भेज दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नटवरलालों को गिरफ्तार करते हुए फर्जीवाडाकर बैंकों का धन हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने पर नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की पीठ थपथपाते हुए उनके अथक प्रयासों की प्रशंसा की है।





Next Story
epmty
epmty
Top