कई वारदात को अंजाम देने वाले नानौता पुलिस ने दबोचे
सहारनपुर। नानौता पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से उत्तराखंड में स्थित मोबाइल टाॅवरों से चोरी किये गये 3 डयूपलेकसर के साथ-साथ कार, तमंचे व कारतूस बरामद किये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवशिम्पी चनप्पा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना नानौता पुलिस हमामपुर नहर पुल गंगोह रोड पर रात्रि में चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस के इशारे को देखकर कार सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कार सवार तीनों लोगों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाईल टावरों से चोरी किये गये 3 डयूपलेकसर, 2 तमंचे, 2 कारतूस, एक चाकू बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों की ब्रेजा कार संख्या यूपी 16 बीएक्स 0102 को भी कब्जे में ले लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आदर्श तोमर उर्फ अंकित पुत्र सुंदरपाल, रवि कुमार पुत्र रोशनलाल, कुलदीप तोमर पुत्र सेठपाल निवासीगण ग्राम हथछोया थाना झिंझाना जिला शामली बताये। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने उक्त डयूपलेकसर थाना झबरेडा व थाना कलियर उत्तराखंड क्षेत्र से चुराये थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में नानौता थानाध्यक्ष बीरेशपाल गिरी, वरिष्ठ उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह, एसआई कुंवरपाल सिंह, राजीव कुमार, कांस्टेबिल सतेन्द्र कुमार, मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टः प्रवीण गर्ग.