मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज -पुलिस ने दर्ज की अब एफआईआर

मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज -पुलिस ने दर्ज की अब एफआईआर

गाजियाबाद। मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे नमाजियों को जब भीतर जगह कम पडती हुई दिखाई दी तो उन्होंने मस्जिद के बाहर सड़क पर ही नमाज अदा करनी शुरू कर दी। सड़क पर अदा की गई इस नमाज का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस में खुद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि सड़क पर नमाज अदा करने वाले लोगों में कौन-कौन शामिल थे।

जनपद गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में अब एक बार फिर से मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज अदा किए जाने का मामला सामने आया है। बीते दिन जुम्मे को टीला मोड़ इलाके के नमाजी गरिमा गार्डन स्थित मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे थे। भीड़ ज्यादा होने की वजह से जब नमाजियों को मस्जिद के भीतर जगह नहीं मिली तो लोगों ने मस्जिद के बाहर सड़क पर ही अपनी दरिया बिछा दी और नमाज अदा करनी शुरू कर दी। इसी दौरान वहां पर रहने वाले लोगों ने इस मामले का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म ट्विटर के माध्यम से वायरल कर दिया। क्योंकि इस दौरान सड़क से आने जाने वाले लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही थी। ट्विटर पर सड़क पर नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद एफआईआर दर्ज करने के बाद मस्जिद प्रबंधन से बात की।

Next Story
epmty
epmty
Top