मुजफ्फरनगर के कारिंदे तमंचे का कारखाना चलाते पकड़े- खाली पड़े...

मुजफ्फरनगर के कारिंदे तमंचे का कारखाना चलाते पकड़े- खाली पड़े...

मेरठ। मुजफ्फरनगर के कारिंदों को तमंचे बनाने का कारखाना चलाते हुए पकड़ा गया है। पुलिस की छापा मार कार्यवाही में बड़ी तादाद में अवैध रूप से तैयार किए गए तमंचे और अधबने तमंचों के साथ हथियार बनाने का सामान पकड़ा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर विपिन ताडा की ओर से हाल ही में गठित की गई स्वाॅट टीम ने थाना कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर तोपचीवाडा में खाली पड़े मकान में छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां से अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकड़ा है।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करने वाली पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का संचालन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है दोनों ही मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।

थाना व गांव तितावी के रहने वाले तमंचा कारिंदों के नाम शौकीन पुत्र जुम्मा तथा इकबाल पुत्र सुलेमान होना बताए गए हैं।

पुलिस ने मौके से काफी संख्या में 315 बोर के बने हुए देसी तमंचों के अलावा अधबने तमंचे तथा हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। शनिवार की देर रात छापा मार कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री से पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top