अनोखे अंदाज में दीवाली मना रही मुजफ्फरनगर पुलिस- इंसान का हक कर रही अदा
मुजफ्फरनगर। जहां पुलिस बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम करती है, वहीं पुलिस आज दीपावली के अवसर पर खाकी गरीबों के बीच जाकर इंसान होने का हक अदा कर रही है। एसएसपी अभिषेक यादव व मुजफ्फरनगर पुलिस के तमाम अफसरों ने जाकर गरीब परिवारों के बीच में जाकर अनोखे अंदाज में दीवाली मना रही है। अफसरों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बच्चों को चोकलेट व अन्य को विभिन्न प्रकार की तोहफे देकर उन्हें दीपावली की शुभकानाएं दी हैं। पुलिस के हाथों से दीपावली की गिफ्ट सहित शुभकामनाएं पाकर तमाम गरीब परिवारों के चेहरे खिल उठे हैं। फोटो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बच्चे खुश नजर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल के आदेशानुसार मुजफ्फरनगर पुलिस दिवाली को खास बनाने में जुटी हुई है। जनपदीय पुलिस द्वारा अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम व गरीब परिवारों के बीच जाकर मिठाई, दीये, मोमबत्ती, फल व बच्चों के लिए चॉकलेट व नए कपडे दिये जा रहे है तथा दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपनेपन का एहसास कराया जा रहा है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप भी इस दिवाली गरीब परिवारों की मदद करें, आपके छोटे से प्रयास से गरीब परिवारों की दिवाली भी खास बनेगी।