मुजफ्फरनगर पुलिस ढूंढकर लाई बहुत सारे फोन- मालिकों के खिले मुखड़े

मुजफ्फरनगर पुलिस ढूंढकर लाई बहुत सारे फोन- मालिकों के खिले मुखड़े

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में सर्विलांस सेल द्वारा विभिन्न कंपनियों के खोये हुए दो सौ से अधिक मोबाइल बरामद किये हैं, जिनकी कीमत लगभग 41 लाख रूपये बताई गई। खोये हुए मोबाइल पाकर स्वामियों के मुखड़े खुशी से खिल उठे और उन्होंने मुजफ्फरनगर पुलिस को धन्यवाद अदा करते हुए उनके इस कार्य की प्रशंसा की।

गौरतलब है कि सर्विलांस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर गुम हुए विभिन्न कम्पनियों के कुल 214 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किये गये, जिनकी कीमत करीब 41 लाख रुपये बताई गई। नागरिकों द्वारा अपने खोये हुए मोबाइल फोन को प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिये गये थे जिन्हें सर्विलांस टीम द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप राज्य के विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत व सीओ सिटी व्योम बिंदल द्वारा खोये हुए मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस की प्रशंसा की गई।

बरामद करने वाली पुलिस टीम में सर्विलांस सेल प्रभारी राजीव सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर सौरभ त्यागी, हैड कांस्टेबल राहुल सिरोही, कांस्टेबलन सौरभ सहलोत, ललित कुमार और नितिन कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top