मुजफ्फरनगर पुलिस- सट्टे के धंधे का भंडाफोड़- गिरफ्तारी का मारा चौका

मुजफ्फरनगर पुलिस- सट्टे के धंधे का भंडाफोड़- गिरफ्तारी का मारा चौका

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे थाना नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार कपरवान ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते अपराधियों के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी का चौका मारा है। पुलिस ने चारों अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।

सीओ सिटी राजेश कुमार द्धिवेदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला एकता विहार संगम होटल रूड़की रोड़ के पीछे मोहित पुत्र विजय सिंह के मकान में दिल्ली कैपिटल टीम व राॅयल चैलैंजर्स बैंगलूरू के आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए नगर कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तारी का चौका मार दिया है। आईपीएल मैचो पर सट्टे का धंधा ऑनलाइन और व्हाट्सअप पर चलता पाया गया। मैचो की हार-जीत पर पर बाॅल और ओवर पर सट्टा लगाया जाता था। उसी दौरान पुलिस ने अपराधियों के कब्जें से एक कार मारूती रिटज वीएक्सआई नंबर यूपी 12 डब्ल्यू 2360, 5 अदद मोबाइल, एक अदद एलईडी टीवी 32 इंच नकुस कम्पनी, एक अदद सैटअप बाॅक्स, 10.,600 रूपये नगद बरामद किये है। पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम व पता गौरव कुमार पुत्र संत लाला निवासी रैदासपूरी थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर, मोहित पुत्र विजयसिंह निवासी संगम होटल वाली गली मौहल्ला एकता विहार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर, अंकित कुमार पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी मौहल्ला गंगारामपुरा थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर, हिमांशु पुत्र नन्द किशोर निवासी नारायणपुर फेस 2 रामपुर तिराहा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने समस्त अपराधियों को जेल भेज दिया है।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल हरपाल सिंह, कांस्टेबल विजय चौधरी, कांस्टेबल प्रेमचंद शर्मा, कांस्टेबल मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट- फिरोज अली खोजी/ नसीम सैफी

Next Story
epmty
epmty
Top