रात में रास्ता भटके परीक्षार्थियों के लिये संकट मोचक बनी मुजफ्फरनगर पुलिस

रात में रास्ता भटके परीक्षार्थियों के लिये संकट मोचक बनी मुजफ्फरनगर पुलिस

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में परीक्षार्थी एग्जाम के समय को देखते हुए अपने घरों से परीक्षा केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं। ऐसे में बीती रात हापुड़ जनपद से बिजनौर परीक्षा देने जा रहे युवकों की मुजफ्फरनगर जनपद की डायल-112 पीआरवी को कॉल आती है कि वह रास्ता भटक गये। ऐसे में पुलिसकर्मिंयों द्वारा सिर्फ चंद मिनटों में पहुंचकर उन्हें सही रास्ते की तरफ रवाना किया। उनकी सहायता करने पर पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद अदा किया।

गौरतलब है दिनांक 24/25 अगस्त 2024 की रात्रि को पीआरवी 2240 अपने रूटीन गस्त पर थी कि एक इवेन्ट प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर द्वारा बताया गया कि वे जनपद हापुड़ से मोटरसाईकिल पर उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस की भर्ती की लिखित परीक्षा देने जनपद बिजनौर जा रहे थे और रास्ता भटक गये हैं। सुनसान इलाका व अंधेरा होने के कारण वे बहुत परेशान हैं। पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें अपना नंबर शेयर किया गया तथा शीघ्र ही सहायता प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया। परीक्षार्थियों से वार्ता कर पीआरवी मात्र 6 मिनट में उनकी लोकेशन पर पहुंची तथा परीक्षार्थियों को सहायता उपलब्ध करायी गयी। पीआरवी द्वारा परीक्षार्थियों को 10 किलोमीटर तक स्कोर्ट करते हुए बिजनौर मार्ग तक सुरक्षित पहुंचाया गया तथा उन्हे उनके गंतव्य को रवाना किया गया। परीक्षार्थियों द्वारा शीघ्र सहायता पहुंचाने व सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिये पीआरवी कर्मियों का आभार प्रकट किया गया तथा धन्यवाद दिया गया।

पीआरवी 2240 पर नियुक्त कर्मचारियों में प्रभारी हैड कांस्टेबल विकास कुमार, सब कमांडर कांस्टेबल अंकित कुमार और चालक पंकज भाटी शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top