अँधेरी रात में बदमाशों पर मुजफ्फरनगर पुलिस का हल्ला बोल - 3 हुए घायल

अँधेरी रात में बदमाशों पर मुजफ्फरनगर पुलिस का हल्ला बोल - 3 हुए घायल

मुजफ्फरनगर। अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हल्ला बोल की जद में अंधेरी रात में आये एक लुटेरे तथा दो चोरों को पुलिस ने अलग-अलग एनकाउंटर में पुलिस के पीतल का मजा चखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एक तरफ जहां कोतवाली पुलिस ने एक25000 के इनामी लुटेरे को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया वहीं नई मंडी पुलिस ने भी दो दो चोरों को पुलिस के पीतल का मजा चखाया।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित चोर/लुटेरे/ईनामी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव एवं थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिह चौहान के नेतृत्व में आज दिनांक 07.12.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस की शामली वाईपास रोड जंगल ग्राम सूजडू में बदमाश से हुई।


पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का ईनामी एक बदमाश कल्लू पुत्र दलीप निवासी ग्राम डेरा भगीरथ थाना झिंझाना ,जिला शामली गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 16 हजार रुपये नकद, 01 स्पलेंडर मोटरसाइकिल बिना नम्बर, 01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किए गए। कल्लू पुत्र दलीप पर विभिन्न थानों पर लगभग 8 मुक़दमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिहं चौहान धर्मेन्द्र सिहं श्योराण, राहुल कुमार,हैड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार, हैड कॉन्स्टेबल शिवओम भाटी,कॉन्स्टेबल अशफाक, सचिन कुमार , जितेन्द्र सिह, गवेन्द्र सिहं , सौरभ कुमार , अंकित कुमार , दिनेश कुमार , नाहर सिहं , राजवीर सिहं , पवन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।


इसके साथ ही थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा बैकट हॉलों से आभूषण तथा पैसो का बैग चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दौराने पुलिस मुठभेड 02 शातिर चोर अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से 80 हजार रुपये नगद, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त आई- 20 कार बरामद की गयी।

गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हेमन्त कुमार एवं थाना प्रभारी नई मण्डी बबलू सिह के नेतृत्व में दिनांक 06.12.2023 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 02 चोर सोनू पुत्र नाजम व आर्यन्त पुत्र अनुप सिहं निवासीगण कडिया थाना बोडा जनपद राजगढ मध्यप्रदेश को सिसोना रोड के पास से घायल अवस्था गिरफ्तार करते हुए थाना क्षेत्र नई मण्डी में प्लेटिनम रिसोर्ट से दिनाक 24/25.11.2023 की रात्रि को वादी की बेटी की शादी का कन्यादान का बैग (जिसमें 02 लाख 90 हजार रुपये थे) को चोरी करने की घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 80 हजार रुपये नगद, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त आई-20 कार को बरामद किया गया।

पूछताछ में घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण सोनू पुत्र नाजम व आर्यन्त पुत्र अनुप सिहं द्वारा बताया गया कि हम लोग बैकंट हॉलों में बराती बनकर घुस जाते है और मौका पाकर आभूषण एव पैसे के बैग को चोरी करके वहा से निकल जाते है। हमने दिनांक 24/25.11.2023 को थानाक्षेत्र नई मण्डी में प्लेटिनम रिसोर्ट से पैसो से भरे बैग को चोरी किया गया था। अभियुक्तगण द्वारा मेरठ, बागपत व अन्य जनपदो से भी चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा सब इंस्पेक्टर विनीत मलिक , हैड कॉन्स्टेबल सुशील, अमित कुमार, इरफान , कॉन्स्टेबल गजेन्द्र मावी, कीर्तिराज, हिमान्शु , मनेन्द्र, रोहित थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर शामिल रहे।

epmty
epmty
Top