मुजफ्फरनगर- रंजिशन युवक के सीने में मारी गोली
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर क्षेत्र में आज दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगडे के दौरान पथराव और फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मृत्यु हो गई जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक (सिटी) सतपाल अंतिल ने बताया कि पुरबालियान निवासी कवरपाल और उसके पडौसी धनसेठ के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते हरपाल का पुत्र चन्द्र सुबह कमरपाल के यहां मिलने के लिए आया था । जब वह मुलाकात के बाद कमरपाल के घर से वापस लौट रहा था तो रास्ते में उसे धनसेठ ने रोक लिया। दोनों के बीच कहासुनी हो गई और बात बढ़ने पर उसने चन्द्र के साथ मारपीट कर दी गई।
उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद कमरपाल पक्ष के लोगों ने विरोध किया। जिसे लेकर दोनों पक्षों में झगडा हो गया और जमकर पथराव हुआ। कमरपाल पक्ष का आरोप है कि इसी बीच धनसेठ पक्ष के लोगों ने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली कमलपाल के तीस वर्षीय पुत्र विपिन के सीने में जा लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इस घटना में विपिन का चचेरा भाई अंकित भी गोली लगने से घायल हो गया।
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि घायल युवक को अस्पताल भेज दिया गया है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।