ADG ने की अफसरों के संग मीटिंग- कांवड़ यात्रा को लेकर सक्रिय मोड में पुलिस

ADG ने की अफसरों के संग मीटिंग- कांवड़ यात्रा को लेकर सक्रिय मोड में पुलिस

मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई मीटिंग में एडीजी मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा अधिकारियों को शानदार व्यवस्था बनाने, अलर्ट मोड़ में रहने के साथ विभिन्न आदेश दिये हैं।

बता दें कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज एडीजी मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में मीटिंग की गयी। मीटिंग में आईजी प्रीतिंदर सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव सहित जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।


मीटिंग के दौरान एडीजी राजीव सभरवाल द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा की तैयारी, कांवड़ यात्रियों के सुरक्षित आवागमन हेतु की जा रही सुरक्षा व्यवस्था, रुट डायवर्जन आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा अधिनस्थ अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों पर निरंतर गश्त करने, सामप्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, मुख्य मार्गों/चौराहों पर सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी करने, पुलिस मित्रों से आपसी समन्वय स्थापित करने, श्रद्धालुओं की मदद के लिए पीआरवी पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top