24 घंटे में खोला मर्डर- अपमान का बदला लेने को किया गया था खून
खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल की अगुवाई में खतौली कोतवाल ने हत्या की घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांव फहीमपुर खुर्द में की गई बंटी गुर्जर की हत्या अपमान का बदला लेने को की गई थी।
शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव फहीमपुर खुर्द में शुक्रवार को हुई मवाना थाना क्षेत्र के गांव खेड़की जदीद निवासी बंटी की हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया है। महज 24 घंटे के भीतर किए गए इस खुलासे के अंतर्गत खतौली सीओ राकेश कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह और उनकी टीम में शामिल एसएसआई अतहर खां, कांस्टेबल राहुल नागर, कांस्टेबल मोहित कुमार तथा कांस्टेबल सुधीर कुमार ने इस सिलसिले में नामजद किए गए सतीश गुर्जर पुत्र नरपत सिंह निवासी ग्राम खेड़की जदीद थाना मवाना मेरठ तथा हेम सिंह पुत्र स्वर्गीय ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम फहीमपुर थाना खतौली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक, 315 बोर का एक तमंचा, एक खोखा कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दलाल ने बताया है कि आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पता चला है कि मृतक बंटी गुर्जर जाति का था और गांव में उसकी दबंगता की वजह से कोई भी उसके सामने नहीं बोलता था। मृतक बंटी ने गांव वालों के सामने कहासुनी के बाद आरोपी सतीश गुर्जर को बुरी तरह से अपमानित कर दिया था। जिसकी वजह से वह बंटी से रंजिश रखने लगा था।
बंटी द्वारा किए गए अपमान का बदला लेने के लिए सतीश गुर्जर ने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई और अपने साथी हेम सिंह के साथ विधिवत इसकी योजना भी तैयार कर दी। योजना को मूर्त रूप देने के लिए 27 अक्टूबर की सवेरे सतीश गुर्जर ने शराब पिलाने के बहाने बंटी गुर्जर को अपनी बाइक पर बैठाया और गांव फहीमपुर खुर्द में अपने जीजा के ईट भट्टे पर लेकर आ गया। ईट भट्टा आरोपी हेम सिंह की जमीन पर लगा हुआ है। जहां पर तीनों भट्टे के पास बनी ट्यूबवेल पर पहुंचे और वहां पर शराब पीने लगे। इस दौरान सतीश गुर्जर और हेम सिंह ने गोली मारकर बंटी की हत्या कर दी। पुलिस की जांच में मृतक बंटी भी अपराधी गतिविधियों में लिप्त हुआ पाया गया है।