प्रतिस्पर्धा में किया युवक का मर्डर, 2 गिरफ्तार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राबर्ट्सगंज पुलिस एवं स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा मु0अ0सं0 814/2020 धारा-302,34 भादवि का सफल अनावरण करते हुये गिर0 02 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में ADD.SP. (HQ), सोनभद्र द्वारा दी गयी बाइट।@adgzonevaranasi @digmirzapur @Uppolice pic.twitter.com/ColCI7SVN1
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) December 16, 2020
अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार रात रामभवन यादव की राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई रामजनम यादव ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम, सर्विलांस और एसओजी प्रभारी निरिक्षक राबर्ट्सगंज को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या में शामिल संजय परिहार निवासी राबर्ट्सगंज व शिवम केशरी निवासी उरमौरा को हिन्दुआरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो ने पूछताछ पर बताया कि रामभवन की हत्या व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते की गई थी। पुलिस ने हत्यारोंपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियो कार, एक पिस्टल लाईसेंसी और कारतूस बरामद किये है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।