कुकर्म में विफल रहने पर बालक की हत्या- 2 हत्यारोपी गिरफ्तार- ब्लेड...
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुकर्म में विफल रहने पर की गई बालक की हत्या के मामले में गठित की गई सिखेड़ा पुलिस की टीम ने दो हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के कब्जे से बालक के मर्डर में इस्तेमाल किया गया ब्लेड भी बरामद कर लिया है।
शुक्रवार को पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत एवं क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव ने बताया है कि बीते दिन थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मेघा खेड़ी के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र मित्रपाल के 5 वर्षीय बेटे विशाल जो कि अपनी नानी हाल खेड़ी वीरान में आया हुआ था, की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए हत्या आरोपी अजय उर्फ नाथी पुत्र कृष्ण पाल निवासी ग्राम खेड़ी वीरान थाना सिखेड़ा तथा निर्दोष पुत्र गुलाब निवासी ग्राम खेड़ी वीरान थाना सिखेड़ा को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेड़ा विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर लोकेंद्र पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर नेमपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार और हेड कांस्टेबल सूरज कुमार की टीम ने इन दोनों हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करते हुए दोनों के कब्जे से विशाल के मर्डर में इस्तेमाल किए गए ब्लड को भी बरामद कर लिया है।
एसपी सिटी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए हत्या आरोपी अजय उर्फ नाथी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसका घर और मृतक बच्चे विशाल के नाना का घर पड़ोस में है। गांव मेघा खेड़ी का रहने वाला बच्चा अपने नाना के घर आया हुआ था और हम 17 अक्टूबर को दोनों टॉफी खिलाने की बात कह कर 5 साल के विशाल को बुलाकर गलत काम करने की नीयत से जंगल में ले गए थे।
बच्चे ने जब इसका विरोध किया तो हम लोग डर गए कि बच्चा घर जाकर अपने परिजनों को बता देगा। बस इसी वजह से हमने बच्चे की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी और बच्चे के परिवार जनों को शक नहीं हो इसलिए हम बच्चे के घर गए और बच्चे के परिजनों के साथ लापता हुआ बच्चे को तलाश करने लगे। एसपी सिटी ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।