हत्या के आरोपी एक लाख के इनामी भगौडे आईपीएस का कोर्ट में सरेंडर
लखनऊ। क्रेशर कारोबारी की हत्या के मामले में पिछले 2 साल से फरार चल रहे एक लाख के इनामी भगौड़े आईपीएस ने अदालत के सामने सरेंडर कर दिया है। भगौड़ा एवं निलंबित घोषित किए गए आईपीएस पुलिस की तमाम चौकसी को धत्ता बताते हुए एडीजे-9 की अदालत तक आत्मसमर्पण करने के लिए सुरक्षित तरीके से पहुंच गए थे। शनिवार को महोबा में हुई क्रेशर कारोबारी इंद्र कांत त्रिपाठी की हत्या के मामले में आरोपी बनाए गए फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने आज अदालत पहुंचकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। भगौडा एवं निलंबित करार दिए गए आईपीएस मणिलाल पाटीदार एडीजे-9 की अदालत में आज आत्मसमर्पण कर सुरक्षित रूप से जेल पहुंच गए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी मणिलाल पाटीदार को वर्ष 2020 की 9 सितंबर को निलंबित कर दिया था। वर्ष 2020 के सितंबर महीने में ही पाटीदार के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद आईपीएस फरार हो गए थे।
हालांकि पुलिस ने आईपीएस की गिरफ्तारी के लिए काफी भागदौड़ की थी। लेकिन आरोपी को पाताल तक से खोजकर लाने का दावा करने वाली पुलिस अपने ही भगौडा घोषित आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी। शनिवार को अदालत में सरेंडर करने वाले एक लाख के इनामी निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर आरोप है कि उन्होंने महोबा में क्रेशर कारोबारी इंद्र कांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाया था। पुलिस के वसूली के खेल में क्रेशर कारोबारी की जान चली गई थी। पिछले 2 साल से पुलिस सरेंडर करने वाले आईपीएस की तलाश कर रही थी।