एनकाउंटर में हत्यारोपी को लगी गोली- लूट के बाद की थी छात्र की हत्या

एनकाउंटर में हत्यारोपी को लगी गोली- लूट के बाद की थी छात्र की हत्या

आजमगढ। आईएएस की तैयारी करने के साथ ही एमसीए की पढ़ाई करते हुए पार्टटाईम जॉब के रूप में किराये पर कार चलाने वाले छात्र के साथ की गई लूट और उसकी हत्या करने वाले आरोपी को एनकाउंटर में पुलिस की गोली लग गई है। पैर में गोली लगने से घायल होकर जमीन पर गिरे हत्यारोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इलाज के लिए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्यारोपी के पास से छात्र से लूटी गई कार और तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।

शनिवार को आजमगढ़ पुलिस की 14 अक्टूबर को देवरिया के युवक की हत्या कर उसकी लाश को नाले के पास फेंकने वाले बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम के ऊपर गोलियां चलाकर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दाहिने पैर में गोली मारकर गिरा दिया। जमीन पर गिरते ही पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

एनकाउंटर में अरेस्ट किये गये बदमाश की पहचान देवगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले अंकित सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से छात्र से लूटी गई कार और तमंचा भी बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि 14 अक्टूबर को आईएएस की तैयारी करने के साथ एमसीए की पढ़ाई करते हुए पार्ट टाइम जॉब के रूप में किराए की कार चलाने वाले दुर्गेश की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह गांव देवरिया के कपूरीपार से लौट रहा था। छात्र ने अपने मामा की कार ले रखी थी और उसे किराए पर चलता था।

कार से वह अपने घर भी चला आता था। 14 अक्टूबर को छात्र का शव प्रयागराज से 166 किलोमीटर दूर आजमगढ़ में पड़ा मिला था। बदमाशों ने लूट के बाद हत्या करके छात्र के शव को आजमगढ़ में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top