धूम धडाके के साथ मुख्तार की पत्नी की सवा दो करोड़ की संपत्ति कुर्क

गाजीपुर। पुलिस और प्रशासन की ओर से कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के अंतर्गत मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी की तकरीबन सवा दो करोड़ की भू-संपत्ति को आज जब्त कर लिया गया है। कुख्यात माफिया की पत्नी के खिलाफ की जा रही पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई का पुलिस अधीक्षक खुद नेतृत्व कर रहे थे।
शनिवार को ढोल धमाके के साथ मुनादी कराते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की तकरीबन सवा दो करोड़ रुपए मूल्य की भू-संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे की अगुवाई में की गई कुर्की की इस कार्रवाई के अंतर्गत सबसे पहले अफशा अंसारी की गोरा बाजार स्थित संपत्ति को कुर्क किया गया। उसके बाद फुल्लनपुर एवं रजनीपुर पहुंचकर पुलिस ने अफशा अंसारी की भू संपत्ति को लेकर कुर्की की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
कुर्की की कार्यवाही के लिये तीनों मोहल्लों में जब भारी संख्या में पुलिस पहुंची तो अचानक पुलिस को देखकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। इसी बीच पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे भारी पुलिस बल को साथ लेकर गोरा बाजार पहुंचे और मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी की तकरीबन 191 वर्ग मीटर भूमि को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जिलाधिकारी के आदेश पर मुनादी कराते हुए कुर्क कर लिया।