मुख्तार अंसारी का एमएलए बेटा अदालत में पेश- भेजा गया अब जेल

मुख्तार अंसारी का एमएलए बेटा अदालत में पेश- भेजा गया अब जेल

प्रयागराज। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जिला अदालत में पेश किए गए माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के एमएलए बेटे अब्बास अंसारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नैनी स्थित जेल में भेजे जाने से पहले एमएलए के मामले को लेकर अदालत द्वारा सुनवाई की गई।

शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा प्रयागराज की जिला अदालत में पेश किया गया है। इससे पहले जिला अदालत ने 12 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने अब्बास अंसारी को 7 दिन की रिमांड देते हुए यह शर्त लगाई थी कि उसका टॉर्चर नहीं किया जाएगा। प्रवर्तन निदेशानय द्वारा मेडिकल कराकर आज 18 नवंबर को दोबारा से अब्बास अंसारी को अदालत में पेश किया गया। यहां पर जिला जज संतोष राय की अदालत ने अब्बास अंसारी को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि अब्बास अंसारी और उसके मामा आतिफ रजा उर्फ शरजील से अलग-अलग तथा आमने-सामने बैठाकर की गई पूछताछ में काले धन को बड़े पैमाने पर सफेद धन में तब्दील करने के प्रवर्तन निदेशालय को सबूत मिले हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top