मुकेश हत्याकांड का खुलासा, इतने आरोपी किये गिरफ्तार
नैनीताल। उत्तराखंड की काशीपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कठघर निवासी मुकेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। हत्या लूट के इरादे से की गयी। ऊधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत पांच फरवरी को काशीपुर के चांदपुर सैनिक कालोनी में एक घर से शव बरामद हुआ था। शव बक्से में बंद करके छिपाया गया था। शव की शिनाख्त उप्र के मुरादाबाद के कठघर थाना के मछरिया गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई।
मृतक के भाई मुरादाबाद कठघर निवासी मंगल सिंह की ओर से पुलिस को हत्या की आशंका से तहरीर सौंपी गयी और कहा गया कि मृतक काशीपुर के चांदपुर सैनिक कालोनी अपने मकान में आया था। 28 जनवरी से उसका फोन बंद चला आ रहा था। किसी अनहोनी की आशंका से वह अपने मामा विजय के साथ चांदपुर आया तो बक्से से उसका शव बरामद हुआ है। लुटेरे रूपये व मोबाइल भी लूट ले गये हैं। तहरीर में हत्या का आरोप गौतम बाल्मिकी, रवि कुमार उर्फ गोगली व दीपक पर लगाया गया। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को जांच में पता चला कि लूट की इरादे से हत्या को अंजाम दिया गया।
यह भी पता चला कि दीपक व मृतक आपस में कथित रूप से रिश्तेदार थे और इसीलये दोनों का मिलना जुलना था। घटना के दिन 29 जनवरी को दोनों प्रतापपुर में मिले और चांदपुर स्थित मुकेश के घर आ गये। यहां दीपक ने गौतम को भी बुला लिया। आरोपियों ने बताया कि मुकेश ने उनसे लड़की की व्यवस्था करने की बात कही। साथ ही उन्हें अंदाज था कि उसके पास कुछ पैसे हैं। इसी के बाद तीनों ने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनायी। तीनों जंगल आ गये और वहां से मृतक को फोन कर लड़की की व्यवस्था हो जाने की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि मुकेश जंगल आ गया लेकिन तब लोगों की आवाजाही के चलते वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये।
इसके साथ ही तीनों शराब व खाना लेकर मुकेश के कमरे में आ गये और चारों ने साथ बैठकर पहले शराब पी। जब मुकेश को अधिक नशा हो गया तो तीनों ने उसकी हत्या कर दी। शव को बक्से में छिपा कर फरार हो गये। आरोपी मृतक की जेब से 1500 रुपये व मोबाइल भी लूट ले गये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों काशीपुर के प्रतापपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी से पहले आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। और आरोपियों की लोकेशन भी तलाश की।