मंदिर की व्यायामशाला में मुबारक ने अंजाम दी थी चोरी की वारदात
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना रतनपुरी पुलिस ने मंदिर की व्यायामशाला के भीतर हुई चोरी की वारदात का शत प्रतिशत माल की बरामदगी के साथ खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं जबकि उसके अन्य आपराधिक इतिहास को पुलिस द्वारा अभी खंगाला जा रहा है।
बुधवार को जनपद की थाना रतनपुरी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी देहात की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम लोहडडा में बने शिव मंदिर परिसर के भीतर बनी व्यायाम शाला में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी करने के बाद ग्रामीणों को भ्रमाने के लिए पकड़े गए बदमाश ने गांव के बाहर रखकर उपलों के बिटौडों को आग के हवाले कर दिया था। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मोहम्मदपुर माफी के मुबारिक पुत्र हारून को गांव सठेड़ी स्थित गंग नहर के पुल के पास से दबोचने के बाद उसकी निशानदेही पर व्यायामशाला के भीतर से चोरी किए गए एक इनवर्टर एवं दो डंबल की बरामदगी के साथ इस मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस को बदमाश के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक स्प्लेंडर बाइक भी बरामद हुई है। रतनपुरी थाना प्रभारी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए मुबारक के खिलाफ चोरी एवं अन्य आपराधिक मामलों को लेकर तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अभी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।