मां बेटी की मौत मामला- CM का एक्शन- जेसीबी चालक अरेस्ट- SDM लेखपाल नपे

मां बेटी की मौत मामला- CM का एक्शन- जेसीबी चालक अरेस्ट- SDM लेखपाल नपे

कानपुर। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गरीब की झोपड़ी गिराने की कार्यवाही के समय खुद को कमरे में बंद करने वाली मां बेटी के जिंदा जलकर मर जाने के मामले में एक्शन में आई योगी सरकार ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जेसीबी के ड्राइवर को गिरफ्तार करा दिया है। इस मामले में प्रथम दृष्टया की गई जांच के बाद दोषी पाए गए एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद एवं लेखपाल अशोक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान गरीब की झोपड़ी गिराने की कार्यवाही के दौरान खुद को कमरे में बंद करने वाली मां बेटी के जिंदा जलकर मर जाने के मामले में पुलिस द्वारा जेसीबी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में प्रथम दृष्टया की गई जांच के बाद एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद एवं पटवारी अशोक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। कुल 38 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा थाने में एफ आई आर दर्ज की जाए की गई है। थाना प्रभारी को भी इसी कार्यवाही के अंतर्गत तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।

इससे पहले मंगलवार को स्थानीय लोगों ने मां बेटी के जिंदा जलकर मरने की घटना के खिलाफ सड़क पर उतरते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि बीते दिन अतिक्रमण हटाने के दौरान गरीब की झोपड़ी में आग लग गई थी। आरोप है कि जेसीबी से छप्पर गिराने के दौरान मां बेटी उसके नीचे दब गई थी जिसमें दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top