महिला दिवस पर मां-बेटी की चाकुओं से गोदकर हत्या

आगरा। घर में घुसे युवक ने चारपाई पर सो रही मां-बेटी की नृशंस हत्या कर दी। चीख-पुकार सुनकर मां-बेटी को बचाने आई युवती की भाभी पर भी हमलावर युवक ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुई महिला को ताजनगरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ऐतिहासिक ताजनगरी आगरा के बाह के कस्बा जरार निवासी 50 वर्षीय शारदा देवी पत्नी उमेश रविवार की रात को अपनी 19 वर्षीय बेटी कामिनी के साथ कमरे में सोई हुई थी। जबकि उसका छोटा बेटा मनीष अपने चाचा गणेश के यहां पड़ोस में ही सोया हुआ था। परिजनों ने बताया कि सोमवार को लगभग दिन निकलने के समय गांव का ही युवक गोविंद उनके घर में घुस आया। उसने चारपाई पर सो रही शारदा देवी और कामिनी पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिये। मां-बेटी की चीख-पुकार को सुनकर शारदा देवी के बड़े पुत्र राहुल की पत्नी विमलेश की आंख खुल गई और वह सास व ननद को बचाने के लिए दौड़ पड़ी। जब विमलेश कमरे में पहुंची तो हमलावर युवक ने उस पर भी चाकू से हमला बोल दिया। इस दौरान चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी भी जाग गए और घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। गांव वालों को आता हुआ देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मां बेटी की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर आईजी आगरा जोन ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार और एसपी पूर्वी अशोक के वेंकट पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।
फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए । पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई है जो उसकी तलाश में दबिश दे रही है। युवक ने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया है, इसकी वजह जानने के लिए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि लगभग 2 सप्ताह पूर्व ही युवती की सगाई हुई थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने एकतरफा प्यार में घटना को अंजाम दिया है। आई जी ए सतीश गणेश ने कहा है कि धारदार हथियार से मां बेटी की हत्या की गई है। घटना में लूट, चोरी, प्रॉपर्टी अन्य विवाद अभी सामने नहीं आया है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ हो सकेगी।