नेपाल भागने की फिराक में लगा मोस्ट वांटेड माफिया एक्स MLA अरेस्ट

नेपाल भागने की फिराक में लगा मोस्ट वांटेड माफिया एक्स MLA अरेस्ट

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के टॉप 61 माफिया बदमाशों की सूची में शामिल एक्स एमएलए राजन तिवारी को पुलिस ने बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया है। कभी माफिया डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला का साथी रहा बाहुबली राजन तिवारी नेपाल भागने की फिराक में लगा हुआ था। लेकिन पुलिस ने बिहार पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर उसके अरमानों पर पानी फेर दिया है।

गोरखपुर की पुलिस की एसओजी टीम ने कैंट थाने की विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज अमित चौधरी एवं एसओजी प्रभारी मनीष यादव की सहायता से बिहार में वहां की पुलिस की मदद से दबिश देते हुए रक्सौल से उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन एक्स एमएलए राजन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। माफिया को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर अब गोरखपुर के लिए रवाना हो गई है। शाम के समय राजन तिवारी को गोरखपुर अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

बताया जा रहा है कि बिहार से पकड़ा गया माफिया राजन तिवारी नेपाल भागने की फिराक में लगा हुआ था। लेकिन पुलिस ने समय से बिहार पहुंचकर उसकी गिरफ्तारी करते हुए देश छोड़कर भागने के उसके अरमानों पर पानी फेर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top