आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को दिया अंजाम- मुठभेड़ में लंगड़े कर गिरफ्तार
शामली। एसपी अभिषेक की अगुवाई में थाना कांधला पुलिस व एसओजी टीम शामली द्वारा कांधला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मीमला भट्टे के पास हुई लूट का सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय 02 लूटेरे अभियुक्त घायल करके गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि दिनांक 11 जुलाई 2022 को थाना कांधला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मीमला भट्टे के पास से कासिम पुत्र शब्बीरा निवासी ग्राम किवाना थाना कांधला से अज्ञात बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके संबंध में पीडित द्वारा थाना कांधला पर लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 278/2022 धारा 392 आईपीसी में पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसपी द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर क्षेत्राधिकारी कैराना, प्रभारी निरीक्षक थाना कांधला, सर्विलांस एवं एसओजी टीम शामली को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। गठित टीमों द्वारा घटना के अनावरण हेतु साक्ष्य संकलन एकत्रित करते हुए लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इस क्रम में एसपी अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित/इनामी/वारंटी/संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के अनुपालन में थाना कांधला एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में खंदरावली रजवाहा पुलिया के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल/गिरफ्तार हुआ है। घायल अभियुक्त का मौके से फरार साथी हेमन्त को लगातार सघन कॉम्बिंग करते हुए अवैध 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। घायल अभियुक्त रोहित उर्फ पुष्पेन्द्र को उपचार हेतु सीएचसी कांधला भेजा गया है। घायल अभियुक्त रोहित उर्फ पुष्पेन्द्र के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा थाना कांधला पर पंजीकृत अभियोग 278/2022 धारा 392 भादवि से संबंधित लूटी गई मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर ब्लैक नम्बर यू0पी0-19के-0643 बरामद हुई है।
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनांक 11 जुलाई 2022 को थाना कांधला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मीमला भट्टे के पास से अपने एक अन्य साथी सागर उर्फ छीन्नू पुत्र सुधीर निवासी बनत थाना आदर्शमण्डी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट की घटना की थी।
2. दिनांक 12.07.2022 को थाना तितावी क्षेत्रान्तर्गत पीपल हेड़ा गाँव से एक स्कूटी सवार से सागर उर्फ छिन्नू के साथ मिलकर 6000/- रुपये लूट लिये थे।
3. फुगाना थाना क्षेत्रान्तर्गत लोई नहर से एक फेरी वाले से 200/- रुपये व मोबाइल छीन लिये थे ।
4. हबीबपुर सीकरी के पास बिजली घर के सामने से 1700/- व मोबाइल छीन लिये थे ।
5. दिनांक 13.07.2022 को इन दोनो ने अपने 04 अन्य साथी 1.सागर उर्फ छिन्नू, 2.गोरव उर्फ आरडीएक्स पुत्र हरेन्द्र निवासी फतेहपुर थाना बाबरी, 3.मनीत पुत्र तेजवीर निवासी उपरोक्त, 4.सागर पुत्र जानी निवासी बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली के साथ ग्राम हाथी करौदा में शराब के ठेके से शराब की पेटी चोरी की थी ।
6. दिनांक 15.07.2022 को इन्होने अपने साथी सागर उर्फ छिन्नू, गौरव उर्फ आरडीएक्स के साथ मिलकर ग्राम सिक्का में देशी शराब के ठेके से 18 पेटी देशी शराब व 2500/- रुपये चोरी किये थे ।
7. दिनांक 17.07.2022 को इन्होने अपने साथी सागर उर्फ छिन्नू, गौरव उर्फ आरडीएक्स, सागर पुत्र जानी के साथ मिलकर ग्राम लिसाढ में देशी शराब के ठेके का शटर उखाडकर चोरी की थी ।
8. सिसौली थाना भौरां कला जनपद मु0नगर जाते समय इन दोनों ने अपने साथी सागर उर्फ छिन्नू के साथ मिलकर एक बुजुर्ग की पल्सर मोटरसाइकिल लूटी थी। उपरोक्त सभी जनपदांे व थानो को इनकी गिरफ्तारी के संबंध मे सूचित किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कांधला प्रभारी निरीक्षक मय टीम व एसओजी प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह शामिल रहे। एसपी अभिषेक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10,000/- रूपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।