तस्करी की 10 हजार से अधिक बोतल शराब बरामद- 3 हिरासत में
चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस ने रोहतक और नूंह से तस्करी कर ले जाई जा रही 10016 बोतल शराब बरामद की इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवकता ने बताया कि पुलिस ने रोहतक में ट्रक में सामान के नीचे छिपा कर अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की 4644 बोतल बरामद कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। यह शराब 387 पेटियों में थी। चालक की शिनाख्त सोनीपत जिला निवासी राजबीर उर्फ राजू के रूप में की गई है। पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि रोहतक झज्जर की तरफ से आ रहे ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुये हनुमान मंदिर खरावड़ दिल्ली रोहतक रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करनी शुरू की। इस दौरान एक ट्रक की जांच में इसमें लगे सामान के नीचे छिपाई गई अंग्रेजी शराब की 387 पेटियाें में 4644 बोतल शराब बरामद की गईं।
एक अन्य मामले में पुलिस ने नूंह जिले में 6372 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक ट्रक में 531 पेटियों में यह शराब सोनीपत से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्कर एक ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब सोनीपत से उत्तर प्रदेश ले जा रहे हैं। पुलिस ने बावला गांव के निकट नूंह-तावडू मार्ग पर जब इस ट्रक को नाका लगा कर रोकने को कहा तो चालक ने वाहन को तेज कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने पीछा कर इसे रोककर चालक और सह चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर इसमें 531 पेटियों में 6372 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूंह जिला निवासी शौकीन खान और हैदर अली के रूप में की गई।
पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पकड़े गये आरोपियों को पूछताछ कर तस्करी के गाेरख धंधे में शामिल लोगों का पता लगा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत गत सात महीनों में सिरसा जिले में 996 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद, 567 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में
323 मामले दर्ज किये हैं। बरामद मादक पदार्थों में 3.770 किग्रा, हेरोइन, 37.400 किग्रा अफीम, 943 किग्रा. से अघिक चूरा पोस्त, 11.370 किग्रा. ग्राम गांजा तथा 2.36 लाख से अधिक नशीली गोलियां/कैप्सूल हैं।
वार्