फ्लाईओवर से पत्तों की तरह हुई रुपयों की बरसात- भीड़ ने लूटे नोट
बंगलुरु। फ्लाई ओवर के ऊपर से जब नीचे की तरफ पेड़ के सूखे पत्तों की मानिद नोटों की बरसात होने लगी तो नीचे उन्हें समेटने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया। फ्लाई ओवर के ऊपर से नोट बरसा रहा व्यक्ति रुपयों की बरसात करने के बाद वहां से चला गया।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे कर्नाटक के बंगलुरु स्थित सिटी मार्केट के पास स्थित फ्लाई ओवर का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचता है और अपने बैग से निकालकर धड़ाधड़ पेड़ के सूखे पत्तों की तरह नोट बरसाने लगता है। रुपयों की बरसात कर रहे व्यक्ति के पास 10 रुपये के नोट के कई बंडल थे, वह एक-एक करके रुपयों के सभी बंडल को खोलता गया और उसमें निकले नोट फ्लाईओवर से नीचे बरसाता रहा।
नोट वर्षा कर फ्लाईओवर से उड़न छू हुआ व्यक्ति कौन था? फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है। लेकिन वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने के प्रयासों में लगी हुई है कि आखिर नोट बरसाने वाला व्यक्ति कौन है और उसने किन कारणों से फ्लाईओवर से नोटों की बरसात की है।