मोबाइल टावर के चक्कर में लहराते तमंचे

मोबाइल टावर के चक्कर में लहराते तमंचे

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया के औद्योगिक नगर दिबियापुर के विकास कुंज इलाके में एक मोबाइल टावर पर कथित तौर पर कब्जे को लेकर फायरिंग की गई इससे इलाके में हड़कंप मच गया।

फायरिंग कर दहशत गर्द मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भारी फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव ने गुरुवार सुबह यहां कहा कि कल रात करीब 10 बजे दिबियापुर के विकास कुंज में रहने वाले अमित सिंह चौहान ने पुलिस को सूचना दी कि उनके दरवाजे के बाहर दबंगों ने आकर कई राउंड फायरिंग की। घटना के पीछे विकास कुंज में स्थित एक मोबाइल टावर पर कब्जे की कोशिश बताई जा रही है। पहले भी इस तरह मोबाइल टावर पर कब्जे को लेकर विवाद सामने आते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, स्थानीय लोगों से भी जानकारियां मिली हैं। तीन चार राउंड फायरिंग की जानकारी सामने आई है। प्रथम दृष्टया व्यवसायिक विवाद का मामला सामने आया है। खुद को पीड़ित बताने वाले अमित सिंह के अनुसार तीन लोग उनके घर के बाहर से फायरिंग करते हुए गए। आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top