पुलिस का मुकाबला कर रहे मोबाइल लुटेरे को लगी गोली- साथी फरार

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना खालापार पुलिस की मोबाइल लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में पुलिस का मुकाबला कर रहा एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसका साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। घायल हुए लुटेरे के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल, तमंचा और बाइक बरामद की है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में जनपद की खालापार पुलिस की बीती रात काली नदी के पुल के पास शामली बाईपास पर मोबाइल लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब खालापार पुलिस बाईपास पर चेकिंग कर रही थी, इस दौरान बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए दो व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन वह मौके से भागने लगे।
मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया, स्पीड तेज होने की वजह से हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक को छोड़कर बदमाश पुलिस पर गोलियां चलाते हुए जंगल की तरफ भाग लिए।
पीछा कर रही पुलिस ने दोनों को सरेंडर की वार्निंग दी, लेकिन जब दोनों ने गोली चलाना बंद नहीं किया तो पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में जब गोली चलाई तो गोली एक बदमाश के पैर में जाकर लग गई। इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
घायल हुए बदमाश की पहचान समीर उर्फ ओसामा पुत्र इलियास निवासी दर्जी वाली गली खालापार मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है, पकड़े गए बदमाश के खिलाफ शहर कोतवाली, थाना खालापार, थाना सिविल लाइन और थाना कोतवाली खतौली में तकरीबन दर्जनभर मुकदमे दर्ज है, जिनमें गैंगस्टर का मुकदमा भी शामिल है।
घायल हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके से फरार हुए बदमाश की तलाश कर रही है। सीओ सदर राजू कुमार साव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।