कोर्ट में पेशी पर आए एमएलए नाहिद हसन ने जोड़े हाथ- इंसाफ पर बोले..
शामली। भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच पुलिस की कैदी वैन में सवार होकर एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी पर पहुंचे सपा एमएलए नाहिद हसन ने मौके पर मौजूद लोगों के सामने हाथ जोड़े और और कहा कि मुझे कोर्ट के इंसाफ पर पूरा भरोसा है।
मंगलवार को कैराना विधानसभा सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन हत्या के एक मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे। चित्रकुट जेल से पुलिस की कैदी वैन में लाये गये सपा एमएलए नाहिद हसन की कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस द्वारा कचहरी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।
कवरेज करने के लिए पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ भी पुलिस वालों द्वारा बेहुदगी की गई और उन्हें एमएलए से दूर रखा गया। इस मामले को लेकर मौके पर मौजूद सीनियर सब इंस्पेक्टर राधेश्याम से जब बात की गई तो उन्होंने अपनी जुबान खोलने से मना कर दिया। समर्थकों के सामने हाथ जोड़े खड़े सपा एमएलए नाहिद हसन ने कहा कि मुझे अदालत के इंसाफ पर पूरा भरोसा है।