इलेक्शन में डिप्टी सीएम को हराने वाली विधायक हाउस अरेस्ट

इलेक्शन में डिप्टी सीएम को हराने वाली विधायक हाउस अरेस्ट

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर को हराने वाली समाजवादी पार्टी की विधायक को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। एमएलए की हाउस अरेस्टिंग इस बात को लेकर की गई है कि उन्हें कौशांबी महोत्सव 2023 में आने का न्योता नहीं दिया गया था, लेकिन वह बगैर आमंत्रण के ही महोत्सव में शामिल होने के लिए जा रही थी।

शुक्रवार को कौशांबी जनपद की सिराथू विधानसभा सीट की समाजवादी पार्टी विधायक पल्लवी पटेल को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। एमएलए पल्लवी पटेल बिना निमंत्रण के कौशांबी महोत्सव 2023 में शामिल होने के लिए अपने घर से निकलकर जा रही थी।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल ने सिराथू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य को हराया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कौशांबी महोत्सव 2023 का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं।

पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि समाजवादी पार्टी की एमएलए पल्लवी पटेल महोत्सव में पहुंचकर हंगामा कर सकती हैं, जिसके चलते पुलिस ने पहले से ही फील्डिंग सजाते हुए एमएलए को हाउस अरेस्ट कर लिया है। पल्लवी पटेल ने हाउस अरेस्टिंग की इस कार्यवाही पर गहरी नाराजगी जताई है। जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ही सपा एमएलए को छोड़ा जा सकता है।

epmty
epmty
Top