MLA ने वसूली करते पकड़े तीन पुलिसकर्मी- बाइक छोड़कर भागे सिपाही

MLA ने वसूली करते पकड़े तीन पुलिसकर्मी- बाइक छोड़कर भागे सिपाही

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति का पुलिस द्वारा कितनी शिद्दत के साथ पालन किया जा रहा है, इसकी पोल पट्टी कैंट विधायक ने उस समय खोलकर सभी के सामने रख दी, जब ट्रक चालक से वसूली कर रहे तीन वसूली भाई पुलिस कर्मियों को कैंट विधायक ने रंगे हाथ पकड़ लिया। विधायक को देखते ही एक सिपाही और होमगार्ड तो अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर भाग निकले, लेकिन तीसरा सिपाही नशे में टल्ली होने की वजह से ज्यादा भाग दौड़ नहीं कर सका। जिसके चलते पकड़े गए सिपाही से अभी पूछताछ चल रही है।

भारतीय जनता पार्टी के मेरठ कैंट विधानसभा सीट के विधायक अमित अग्रवाल मंगलवार की देर रात महानगर के चौराहों के सुंदरीकरण का निरीक्षण करने के लिए अपने लाव लश्कर के साथ निकले थे। जीरो माइल चौराहे पर पहुंचने पर विधायक ने देखा कि पुलिस कर्मियों ने एक ट्रक को रोक रखा है, जिससे सड़क पर जाम लग गया था।

विधायक की गाड़ी भी जब जाम में फंस गई तो उन्हें ट्रक को रोक कर खड़े पुलिस कर्मियों की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी। वह तुरंत अपनी गाड़ी से उतरकर ट्रक चालक के पास पहुंचे और उससे बातचीत कर मामला ज्ञात किया। ट्रक चालक ने बताया कि नशे में टल्ली हुए पुलिसकर्मी नो एंट्री में प्रवेश करने पर 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।

रिश्वतखोरी के इस बड़े मामले को लेकर विधायक ने तुरंत पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव को खुद ही फोन करके रिश्वतखोरी के इस बड़े मामले की जानकारी दी। विधायक का फोन सुनते ही पुलिस अधीक्षक यातायात ने ट्रैफिक इंचार्ज को मौके पर भेजा। विधायक ने जब पुलिस कर्मियों से पूछताछ करनी शुरू की तो सिपाही दीपक एवं होमगार्ड अपनी बुलेट बाइक को मौके पर ही छोड़कर वहां से भाग निकले।

लेकिन तीसरा सिपाही अंकित राणा नशे में टल्ली होने की वजह से ज्यादा भाग दौड नहीं कर सका, जिसके चलते पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बुलेट बाइक को थाने भिजवाकर पकड़े गए सिपाही की मेडिकल जांच कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि आम जनमानस का आरोप है कि मेरठ ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तकरीबन सभी छोटे बड़े शहरों में स्थित चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मी यातायात को नियंत्रित करने की बजाय दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से यातायात के नियमों के पालन के प्रति रोककर उनसे अवैध उगाही करते हुए दिखाई देते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top