मौसी के घर जाते समय लापता नाबालिग कटनी से बरामद

मौसी के घर जाते समय लापता नाबालिग कटनी से बरामद

उमरिया। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को धारा 363 प्रकरण में अपहृत एवं गुम इंसान की शीघ्र दस्तयाबी हेतु ठोस कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में उमरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.05.2023 को 363 के प्रकरण में गुमशुदा को 24 घंटे के अंदर जिला कटनी से दस्तयाब किया गया है जिसकी जानकारी निम्नानुसार है-


दिनांक 17.05.23 को फरियादिया द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी बड़ी लडकी उम्र 17 साल 05 माह, दिनांक 15.05.23 को अपनी मौसी के घर गई हुई थी दिनांक 16.05.23 को मौसी के घर से अपने मामा के घर जाने के कहकर निकली थी लेकिन मेरी नाबालिग लड़की अपने मामा के घर नही पहुंची है जिसके बारे में उसके दोस्त, नात-रिश्तेदारो में पता किया लेकिन कोई पता नही चला, मुझे शक है कि कोई मेरी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 213/23 धारा 363 ताहि कामय कर विवेचना में लिया गया ।

दौरान विवेचना विवेचना टीम द्वारा अपृह्ता के संबंध में उसके दोस्तो व जान पहचान के लोगो से पूछताछ की गई, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन इत्यादि स्थानो पर खोजबीन की गई एवं लडकी का हुलिया बताकर उसके संबंध में पूछताछ की गई साथ ही अपृहता (गुमशुदा) के संबंध में आसपास के जिले में जानकारी साझा की गई इसी दौरान तकनीकी व अन्य साक्ष्यो के आधार पर अपृह्ता के जिला कटनी में होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर विवेचना टीम द्वारा कटनी से गुमशुदा को दस्तयाब कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी थाना प्रभारी कोतवाली, उनि सरिता ठाकुर, सउनि बृजेश सिंह, म.प्रआर. हेमलता एवं सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास, मध्य प्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top