लापता युवती का शव खेत में मिला
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के हुजूपुर क्षेत्र में होली की शाम लापता युवती का शव एक खेत से बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र में 29 मार्च की शाम को 18 वर्षीय युवती घर के पास से गायब हो गई थी। देर शाम परिजनो ने उसकी तलाश शुरू की और नहीं मिलने पर 31 मार्च को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होने बताया कि गुरूवार देर शाम लापता युवती का शव घर से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ मिला। सूचना पर हुजूरपुर थानाध्यक्ष आरपी यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होने शुक्रवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष को घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया कि युवती मानसिक मंदित थी। हालांकि, हर बिंदु पर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
