लापता बालक का शव नहर से बरामद

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के दादरी इलाके से लापता बालक का शव नगर कोतवाली क्षेत्र में नहर से बरामद किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेद विहार निवासी रेलेव रोड़ दादरी निवासी मुनेंद्र का तीन वर्षीय बालक दक्ष के घर के बाद से लातपा हो गया था। परिजनो ने बच्चे की खोज की और बाद में उसके लापता होने की रिपोर्ट दादरी कोतवाली में दर्ज कराई थी ।

उन्होंने बताया कि आज सुबह तीन वर्षीय बालक का शव भूड चौराहे के पास नहर में पडा मिला होने की सूचना मिली। सचूना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालक का शव नहर से निकाल कर शिनाख्त कराई गई तो वह मुनेद्र के लापता पुत्री तीन वर्षीय दक्ष के रुप में की गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Next Story
epmty
epmty