मीडिया कर्मी के घर बदमाशों का धावा- बंधक बनाकर 20 लाख की लूट
अलीगढ़। घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने मीडिया कर्मी और उसके परिजनों को बंधक बनाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान उनके साथ जमकर मारपीट भी की गई। बंधक बनाने के बाद निरंकुश हुए बदमाशों ने घर को खंगालकर तकरीबन 20 लाख रुपए की नगदी और सोने व चांदी के जेवरात समेट लिए और लूट के माल को लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में काफी दौड़-धूप की, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल सका। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए।
महानगर के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के गुल्लर रोड मित्र नगर स्थित आवास पर पत्रकार संजय कुमार जब बृहस्पतिवार की देर रात अपने परिवार के साथ सो रहे थे तो कुछ हथियारबंद बदमाश दीवार फांद कर उनके घर में घुस आए और हथियारों के बल पर पूरे परिवार को अपने कब्जे में कर लिया।जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने मीडिया कर्मी और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। इसके बाद सभी को बंधक बनाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। निरंकुश हुए बदमाशों ने घर को खंगालते हुए तकरीबन 2 लाख रुपए की नगदी और लगभग 1800000 रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए।
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बंधक बने मीडिया कर्मी और उसके परिजनों को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह बंधन मुक्त हुए मीडिया कर्मी ने शोर शराबा कर आसपास के लोगों को लूट की इस वारदात के संबंध में जानकारी दी और पुलिस को घटना से अवगत कराया। मीडिया कर्मी के घर लूट की घटना होने की जानकारी पाते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और लूटपाट कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में दौड़-धूप की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने कुछ संदिग्धों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।