प्रिंसिपल के घर में घुसे बदमाश ले गए 42 तोले सोना आधा किलो चांदी
मेरठ। गुरुकुल डोरली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के घर में घुसे बदमाश मकान की अलमारी एवं संदूक आदि को खंगाल कर तकरीबन 42 तोले सोना और आधा किलो चांदी लेकर आराम के साथ फरार हो गए। भारी-भरकम चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और चोरों की तलाश में जुट गई।
महानगर के रुड़की रोड पर स्थित गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी के मकान नंबर 78 में रहने वाले गुरुकुल डोरली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आरके सिंह के मकान पर बीती देर रात बदमाशों ने किसी समय धावा बोल दिया, जिस समय बदमाश प्रिंसिपल के मकान की ऊपरी मंजिल से घर में घुसे, उस समय डॉक्टर आरके सिंह अपनी पत्नी संगीता सिंह के साथ मकान के निचले कमरे में सोए हुए थे। चोरों ने ऊपरी मंजिल में सभी कमरों और अलमारियों के ताले तोड़कर उन्हें इत्मीनान के साथ खंगाला और उनमें रख मिला 42 तोले सोना और 500 ग्राम चांदी तथा अन्य कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए। मंगलवार की सवेरे जब पति पत्नी सोकर उठे तो ऊपरी हिस्से के कमरों एवं अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले और सामान भी इधर-उधर बिखरा पाया गया। प्रिंसिपल के मकान में चोरी होने की जानकारी मिलते ही कॉलोनी के अनेक लोग मौके पर जमा हो गए।
सूचना पाकर पल्लवपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर चोरों तक पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिया। थाना प्रभारी राजपाल का कहना है कि चोरी के इस बड़े मामले की जांच की जा रही है। एक संदिग्ध साइकिल सवार मोदीपुरम निवासी व्यक्ति को इस सिलसिले में हिरासत में लिया गया है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।