फायरिंग पर गांव में पहुंची पुलिस से बदसलूकी- फाड़ दी दरोगा की वर्दी

फायरिंग पर गांव में पहुंची पुलिस से बदसलूकी- फाड़ दी दरोगा की वर्दी

फिरोजाबाद। फायरिंग होने की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए बवाली भीड़ ने घेराबंदी कर एक दरोगा की वर्दी फाड़ दी। इस दौरान हाथ आया गोली चलाने का आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस अभद्रता एवं दरोगा के ऊपर हमला करने के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए फरार हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।

दरअसल जनपद फिरोजाबाद पुलिस को खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शिओगई में दबंगों द्वारा फायरिंग किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही उप निरीक्षक मनोज शुक्ला अपने सहयोगियों के साथ गाड़ी में बैठ कर गांव शिओमई की तरफ दौड़ पड़े। गांव में पहुंचते ही एक युवक पुलिस को देखते ही मौके से दौड़ पड़ा।

एसआई मनोज कुमार अपने सहयोगियों के साथ उसका पीछा करने लगे। इस दौरान भागता हुआ युवक एक घर के भीतर घुस गया। पीछा करते हुए दौड रही पुलिस ने घर में घुसकर उसे दबोच लिया। इसी दौरान युवक के परिवार और आसपास के लोग जमा हो गए और उन्होंने दरोगा मनोज कुमार को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान दरोगा के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की गई। दरोगा ने जब अभद्रता और धक्का-मुक्की का विरोध किया तो मौके पर मौजूद भीड ने हाथापाई करते हुुए दरोगा की वर्दी फाड़ डाली।

घटना की सूचना जब खैरागढ़ पुलिस को दी गई तो थाने से अतिरिक्त पुलिस बल गांव में पहुंचा तब कहीं जाकर भीड़ को नियंत्रित किया जा सका। इस दौरान हुई गहमागहमी और हाथापाई का फायदा उठाते हुए आरोपी मौका हाथ लगते ही वहां से भाग गया, जिसकी तलाश में अब पुलिस जुटी हुई है। इस मामले को लेकर एसआई मनोज कुमार की ओर से राघवेंद्र, पत्नी संगीता, डोली, शुगर श्री और सत्येंद्र आदि के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top