नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सदर क्षेत्र में एक नाबालिग से बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शिवेन्द्र सिंह नामक युवक पर आरोप लगाया है कि कल देर शाम वह सीढ़ी लगाकर उसके घर में घुस गया और घर में सो रही नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार किया और फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म के अलावा पाक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top