पेड़ से टकराई मंत्री की बेटी की कार- एयरबैग ने बचाई जान

जबलपुर। मध्य प्रदेश में एक मंत्री की बेटी की कार पेड़ से टकरा गई यह तो गनीमत रही कि कार में लगे एयरबैग के कारण कार में सवार लोगों की जान बच गई है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी वंदना कुलस्ते को डुमना एयरपोर्ट से नई दिल्ली जाना था। वह सुबह अपनी एसयूवी गाड़ी एमपी 510 जेडए 1008 में सवार होकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। उनके साथ गाड़ी में मंडला कटरा निवासी अमित धुर्वे और सिविल लाइंस निवासी हिमांशु भी सवार थे।
इस गाड़ी को ड्राइवर दिनेश चला रहा था। बताया जाता है कि जब गाड़ी डुमना एयरपोर्ट पर बंजारी माता मंदिर के पास पहुंची कि तो अचानक से चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराई। यह तो गनीमत रही कि कार में लगे एयरबैग से किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन कार में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
रिपोर्ट–चंदन श्रीवास