राज्यमंत्री के भतीजे ने पुलिस से अभद्रता कर की हाथापाई- मुकदमा दर्ज

राज्यमंत्री के भतीजे ने पुलिस से अभद्रता कर की हाथापाई- मुकदमा दर्ज

मेरठ। अवैध खनन किए जाने की शिकायत पर पहुंची पुलिस मौके से जेसीबी की मदद से भरी गई चार ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकडकर थाने ले आई। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉलियों को छुड़ाने पहुंचे राज्य मंत्री के खनन माफिया भतीजे ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। पुलिस ने घटना के संबंध में राज्य मंत्री के भतीजे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल जनपद मेरठ की थाना मवाना पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सठला गांव में अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही मवाना पुलिस अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंची तो उस समय जेसीबी की मदद से मिट्टी उठाकर वहां ट्रैक्टर ट्राली में भरी जा रही थी। पुलिस ने मिट्टी से लदी चार ट्रैक्टर ट्राली अपने कब्जे में ले ली और उन्हें थाने ले आई। बताया जा रहा है कि पुलिस के थाने पहुंचते ही पीछे-पीछे हस्तिनापुर विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार में जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक का भतीजा इशांत उर्फ ईशु भी अपने लाव लश्कर के साथ थाने पहुंच गया और पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगा। इस दौरान सरकारी काम में बाधा भी डाली गई। इतना ही नहीं मंत्री के भतीजे ने पुलिस के साथ हाथापाई भी कर डाली। बताया जा रहा है कि ईशांत उर्फ ईशु राज्य मंत्री दिनेश खटीक के चचेरे भाई का बेटा है, जो अक्सर मंत्री का नाम लेकर लोगों को धमकाता है। पुलिस ने खनन माफिया ईशांत उर्फ ईशु के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम कर अब कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top