खनन माफिया हाजी इकबाल का बेटा चढ़ा पुलिस के हत्थे

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना मिर्जापुर पुलिस ने खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के बेटे अफजल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
एसएसप आकाश तोमर द्वारा खनन माफियाओ के विरूध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त अफजाल पुत्र मौ0 इकबाल उर्फ बाला निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर सम्बन्धित 1.मुकदमा अपराध संख्या - 127/22 धारा 420/467/468/471/342/386/504/506 आईपीसी में पुलिस की गिरफ्त से बादस्तूर फरार चल रहा था जिसको दौराने तलाश व पतारसी-सुरागरसी करते हुऐ मुखबीर की सूचना पर खारा पावर हाउस से आगे जमना नदी के किनारे बने खण्डहर के सामने सडक से समय करीब 22.35 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया हुआ आभियुक्त माफिया किस्म का शातिर अपराधी है। इसके विरूध थाना मिर्जापुर पर करीब आधा दर्जन धोखाधडी/जालसाजी के उपराधिक मुकदमें दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक एच.एन सिंह, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, दीपक कुमार, असगर अली, प्रमोद नेन, बलवीरसिह, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, सूरज शर्मा, रोहित कुमार शामिल रहे।