खनन माफिया हाजी इकबाल का दूसरा हिस्ट्रीशीटर बेटा भी गिरफ्तार

खनन माफिया हाजी इकबाल का दूसरा हिस्ट्रीशीटर बेटा भी गिरफ्तार

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से खनन माफिया हाजी इकबाल के ऊपर कसे जा रहे शिकंजे के उपरांत खनन माफिया के दूसरे हिस्ट्रीशीटर बेटे को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। खनन माफिया के बेटे की गिरफ्तारी होने से पूर्व एमएलसी से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।


शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बेहट के पर्यवेक्षण में थाना मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे खनन माफिया हाजी इकबाल के दूसरे बेटे हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल उर्फ बाला निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम शेरपुर पैलो वाली पुलिया के समीप घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया हिस्ट्रीशीटर थाना मिर्जापुर का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर एवं माफिया किस्म का शातिर अपराधी बताया गया है, जिसके खिलाफ थाना मिर्जापुर के अलावा जनपद सहारनपुर और अन्य स्थानों पर तकरीबन एक दर्जन से भी ज्यादा धोखाधड़ी जालसाजी आदि के आपराधिक मुकदमे दर्ज है।


हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर ह्रदय नारायण सिंह के अलावा उप निरीक्षक संजीव कुमार, उप निरीक्षक दीपक कुमार, उप निरीक्षक असगर अली, उप निरीक्षक प्रमोद नैन, उपनिरीक्षक बलबीर सिंह, कांस्टेबल मनदीप कुमार, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल सूरज शर्मा और कांस्टेबल रवि कुमार मुख्य रूप से शामिल रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top