पिस्टल की नोक पर चीनी व्यापारी से लाखों की लूट

गाजियाबाद। बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने चीनी कारोबारी को पिस्टल से आतंकित करते हुए लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दे डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है।
जनपद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में दिल्ली के शाहदरा निवासी भोलाराम की गुलाब वाटिका में चीनी के थोक कारोबार की दुकान है। सोमवार की देर शाम जब वह अपनी दुकान को बंद करके घर लौटने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने चीनी कारोबारी की कनपटी से पिस्टल लगाते हुए अपने निशाने पर ले लिया। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने चीनी कारोबारी का गल्ला खंगालते हुए उसमें रखी मिली लगभग 266000 रूपये की नगदी लूट ली और आराम के साथ फरार हो गए। लूट की इस वारदात को अंजाम देते समय एक बदमाश दुकान के बाहर ही बाइक को स्टार्ट करके खड़ा रहा। जैसे ही बदमाशों ने चीनी कारोबारी से लाखों रुपए की लूट की तो दोनों बदमाश पहले से तैयार खड़े बदमाश की बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पीड़ित के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। शाम ढलते ही कारोबारी से हुई लूट से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। मामले की सूचना मिलने पर लोनी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए नाकेबंदी कर बदमाशों को दबोचने की कोशिश की। लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। एसपी देहात डॉक्टर इराज रजा ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित व्यापारी से बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। कई एंगिल पर पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।
